आज का छात्र देश का भविष्य है: रेहमानी

विकासनगर

ग्राम ढकरानी के जामिया अशरफुल अबरार में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अतिथियों का छात्र-छात्राओं ने स्वागतगीत गाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट कार्ड सौंपे।
मुख्य अतिथि डॉ. इरशाद मलिक रहमानी ने कहा कि आज का छात्र देश का भविष्य है। इस भविष्य को सुधारना और संवारने के लिए शिक्षकों तथा अभिभावकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मुख्य अतिथि डॉ. इरशाद मलिक रेहमानी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तालीम सबसे बड़ी कमाई है। यह व्यक्ति के जीवन के अंत तक काम आती है। इस मौके पर कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर आय बच्चों को पुरष्कृत किया गया। क्लास में टॉपर आने वाले बच्चे को ट्रॉफी भेंट की गई। कार्यक्रम में मौजूद मदरसा के नाजिम मो. अकरम, कारी शमीम, मौलाना अब्बास, मौलाना सलीम, प्रधान अय्यूब, डॉक्टर इरशाद मलिक रहमानी, मंसूर अली खान, कारी असलम, इलियास राव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *