दिल्ली में भाजपा की हार देश की राजनीति में बड़े परिवर्तन का बनेगी आधार : तिवारी
अल्मोड़ा
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने एमसीडी दिल्ली के चुनावों में भाजपा की सत्ता व संगठन की पूरी ताकत झोंकने के बावजूद हुए बदलाव का स्वागत किया है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की हार देश की राजनीति में बड़े परिवर्तन का आधार बनेगा। कहा कि देश की जनता डबल इंजन सरकारों की कोरी घोषणाओं से तंग आ गई है, उसे महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कॉरपोरेट लूट से छुटकारा चाहती है।