नियमों के उल्लंघन में हफ्ते भर में 410 लोगों पर कार्रवाई, 2 लाख 72 हजार वसूला जुर्माना
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पुलिस की नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस हफ्ते भर में नियमों का उल्लघंन कर रहे 410 लोगों पर कार्रवाई कर 2.72 लाख का जुर्माना वसूला। यातायात नियम तोड़ने पर 18 वाहनों को सीज किया। इस दौरान पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम में 346, सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 12, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर 52 लोगों पर कार्रवाई की गई।