घी व्यापारी से धोखाधड़ी मामले में दो गिरफ्तार

हरिद्वा

फर्जी चेक के जरिए देहरादून के व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में थाना कनखल पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि मोती बाजार देहरादून स्थित कामधेनू फूड प्रोडक्ट के स्वामी सुनील कुमार ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ फर्जी चेक के जरिए तीन लाख बाईस हजार की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि वे देशी घी का कारोबार करते हैं। दो लोगों ने फरवरी में उनसे 9 कुंुतल घी खरीदा। जिसकी कीमत तीन लाख बाईस हजार रूपए है। भुगतान के रूप में उन्होंने उन्हें चेक दिया। जो कि फर्जी निकला। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तार के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजपूत धर्मशाला के सामने वाली गली में एक घर से दो लोगों ऋषभ भटनागर पुत्र सुनील भटनागर निवासी शिवलोक थाना रानीपुर हरिद्वार व विकेश कुमार पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम धनौरी थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 43 पेटी घी बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रूपए है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी में उनके साथ्ा उनका एक अन्य साथी मनजीत पटेल पुत्र जागेश्वर निवासी ग्राम मोहनपुर कस्बा खुटार के पास जिला शाहजहांपुर भी शामिल था। बरामद माल के अलावा बाकी माल मनजीत बेचने के लिए ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार मनजीत की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना की गयी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान, एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत, जगजीपुर चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत, प्रलव चौहान, पप्पू कश्यप व हरेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *