अमेजन प्राइम की फिल्म मजा मां में समलैंगिक का किरदार निभाएंगी माधुरी

माधुरी दीक्षित काफी समय से डिजिटल डेब्यू को लेकर सुर्खियों में थीं। हाल में उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज द फेम गेम से ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है। ओटीटी पर ही उनकी एक फिल्म आने वाली है, जिसका शीर्षक मजा मां रखा गया है। यह वेब फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में माधुरी एक समलैंगिक का किरदार अदा करेंगी।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन प्राइम की इस फिल्म में माधुरी एक समलैंगिक का किरदार निभाएंगी। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी। एक सूत्र ने कहा, माधुरी ने मजा मां में एक समलैंगिक का किरदार निभाया है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे उनकी सैक्सुअल अभिरुचि विवाद का कारण बनती है। फिल्म में वह एक ऐसी मां की भूमिका निभाएंगी, जो अपने बेटे की शादी में बाधा बन जाती हैं। फिल्म इसी गुत्थी के इर्दगिर्द घूमेगी।
सूत्र का कहना है कि फिल्म में शामिल किए गए समलैंगिक तत्व को संवेदनशीलता के साथ समाहित किया गया है। सूत्र ने बताया, समय बदल गया है। हाल ही में भूमि पेडनेकर ने बधाई दो में एक लेस्बियन का किरदार निभाया था और उनके कैरेक्टर को खूबसूरती से चित्रित किया गया था। इसी तरह माधुरी के किरदार को भी मजा मां में संवेदनशीलता से हैंडल किया गया। यही वजह है कि उनके जैसे स्टार ने फिल्म को साइन किया।
यह पहली बार नहीं है, जब माधुरी समलैंगिक का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले उन्होंने 2014 में आई फिल्म डेढ़ इश्किया में समलैंगिक का किरदार निभाया था। इसमें उन्हें अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ इश्क फरमाते हुए दिखाया गया था। बेगम पारा के किरदार में माधुरी ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया था।
फिल्म में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, रजित कपूर, बरखा सिंह और सिमोन सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। इसमें माधुरी के पति का किरदार गजराज ने निभाया है। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा था, जब मैं दिल्ली में था, तब भी मैंने माधुरी की कई फिल्में देखी हैं। अच्छी बात यह है कि वह एक अभिनेत्री होने के बोझ के साथ नहीं चलतीं। मुझे माधुरी के साथ काम करके मजा आया।
आनंद ने गो गोवा गॉन, आयशा, काइट्स और छपाक जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने फिल्म टिकट टू बॉलीवुड, वेब सीरीज गर्ल इन द सिटी और बंदिश बैंडिट्स जैसी सीरीज का निर्देशन किया है। वह बर्फी के असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *