गांवों में फेरीवालों पर नजर रखें ग्राम प्रहरी: रमोला

श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर शहर के आसपास के गांवों में तैनात ग्राम प्रहरी और चौकीदारों के साथ एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर कोतवाली श्रीनगर में एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें एसएसआई रणवीर चन्द्र रमोला ने ग्राम प्रहरियों और चौकीदारों को गांव-गांव में आने वाले फेरीवालों या अन्य सामान बेचने आने वाले लोगों पर नजर रखने तथा सत्यापन कराने की बात कही। कहा जो लोग बिना सत्यापन के गांवों में पहुंच रहे है, उनकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे। इसके साथ ही अवैध शराब की तस्करी करने वालों संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे और पुलिस को सूचना दे।
श्रीनगर-खिर्सू क्षेत्र के देहलचौरी, गहड़, खंडाह, कलियासौड़, ढामक, देवलगढ़, मरोड़ा सहित विभिन्न गांवों से पहुंचे 22 से अधिक ग्राम प्रहरियों और चौकीदारों के साथ श्रीनगर कोतवाली में गोष्ठी आयोजित हुई। एसएसआई रणवीर चन्द्र रमोला ने बताया कि गांवों में कई लोग मकान बंद कर अन्य प्रदेशों में रहते है। ऐसे में बंद पड़े मकानों की सूची पुलिस को उपलब्ध कराए, साथ ही बंद पड़े घरों पर भी निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जो भी फेरीवाले आते है, यदि वह बिना सत्यापन के गांव में आ रहे तो इस पर विशेष नजर रखकर पुलिस को तत्काल सूचना दे। साथ ही शहर से गांव के रूटों पर जाने वाले सड़क मार्गों एवं गांवों में शराब की अवैध तस्करी न हो, इसके लिए संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखे तथा पुलिस को सूचना दे ताकि गांवों में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने में सफलता मिले। रमोला ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर ग्राम प्रहरियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया, जिससे सभी एक ग्रुप के माध्यम से सूचना साझा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरियों के साथ पुलिस को पूरा सहयोग रहेगा। इसके लिए तमाम जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *