साईबर ठगी के शिकार के हुए पीड़ित के खाते में वापस करायी रकम
हरिद्वार
थाना बहादराबाद पुलिस व साईबर सेल ने साईबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के 67,900 रूपए उसके खाते में वापस कराए। हरी आश्रय नगर बहादराबाद निवासी प्रेम प्रकाश ने साईबर ठगों द्वारा उनके खाते से लाखों रूपए उड़ा लिए जाने के संबंध में बहादराबाद थाने में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज होने के बाद विवेचना एसआई हेमदत्त भारद्वाज को सौंपी गयी। विवेचना के दौरान साईबर ठगों के अलग-अलग खातों के विश्लेषण से पता चला कि प्रेम प्रकाश के खाते से उड़ायी गयी रकम में से एक लाख एक हजार रूपए नोएडा स्थित फर्जी बैंक एकाउंट तथा चालीस हजार लखनऊ के एक खाते में जमा हैं। विवेचक हेमदत्त भारद्वाज ने साईबर सेल, न्यायालय तथा संबंधित पेमेंट कंपनी तथा बैंक से पत्राचार 67,900 रूपए की रकम वादी प्रेम प्रकाश के खाते में वापस करायी। रकम वापस मिलने पर प्रेम प्रकाश ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। विवेचक हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि विवेचना जारी है। शेष रकम भी वापस कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।