पुलिस महानिदेशक से की लाखामंडल में पुलिस चौकी खोलने की मांग

विकासनगर

जौनसार बावर के धार्मिक पर्यटन स्थल लाखामंडल में पुलिस चौकी खोलने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। सोमवार को जौनसार बावर जन कल्याण विकास समिति ने पुलिस महानिदेशक को इस आशय का ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि धार्मिक पर्यटन स्थल लाखामंडल में बारह माह श्रद्धालु आते रहते हैं। यहां देश भर से श्रद्धालुओं की आमद होती है। पिछले कुछ वर्षों से लाखामंडल और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके साथ ही नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त भी बड़ी मात्रा में हो रही है। बताया कि तीन दिन पूर्व ही लाखामंडल में एक व्यापारी की दुकान की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। इससे पूर्व एक पशुपालक की तेरह बकरियां चोरी हो गईं। स्थानीय लोगों में चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोश के साथ ही असुरक्षा की भावना भी पैदा हो गई है। कहा कि स्थानीय जनता की मांग और यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए लाखामंडल में जल्द पुलिस चौकी खोली जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति अध्यक्ष बचना शर्मा, ओमप्रकाश, अनिल वर्मा, बाबूराम शर्मा, दीवान सिंह, भगर राम शर्मा, टीकाराम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *