ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सामेश्वर में सोमवार को बैठक आयोजित

सक्षम विपक्ष की भूमिका निभाएं कांग्रेस कार्यकर्ता : प्रदीप टम्टा

अल्मोड़ा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सामेश्वर में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा की। कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोमेश्वर विस सहित प्रदेश की अन्य सीटों पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए कड़ी मेहनत की। सफलता नहीं मिलने के बाद भी कार्यकर्ता जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आवाज उठाने और जनता की समस्याओं का समाधान कराने के लिए सक्षम विपक्ष की भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की नियुक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए पार्टी हाईकमान का आभार भी जताया। बैठक को कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल ने की।
बैठक में कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजू भट्ट, जिला सचिव महेश पांडे, युवा ब्लॉक अध्यक्ष भुवन दोसाद, सांसद प्रतिनिधि हरीश भाकुनी, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष रणजीत नयाल, प्रकाश खाती, संतोष कुमार, श्याम सिंह दोसाद, राजेंद्र बोरा, हरीश आगरी, ललित कुमार, राजू आर्य, कुंदन बोरा, पूरन चन्द्र पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *