रणबीर-आलिया की शादी की रस्में शुरू
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार था। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में सबसे पहले पूजा के साथ शुरुआत की गई है। शादी की रस्मों से पहले रखी गई इस पूजा में दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर और ग्रैंड डॉटर के साथ शिरकत करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया और उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी ग्रैंड होने वाली है ऐसे में इस इवेंट के लिए सिक्योरिटी का इंतजाम काफी बड़े लेवल पर किया गया है। गेस्ट के साथ-साथ सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए भी अलग बैंड्स की तैयारी की गई है। हालांकि सभी को इस शादी की तस्वीरों और वीडियो को काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। रणबीर कपूर आलिया भट्ट की शादी की प्राइवेसी मेंटेन करने की पूरी कोशिश जोर-शोर से की जा रही है। शादी के वेन्यू से लेकर रस्मों की तारीख तक सब कुछ गुप्त रखा जा रहा है। आने वाले हर मेहमान को भी इस प्राइवेसी को मेंटेन करना होगा। घर परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ सिलेक्टेड गेस्ट लिस्ट है जो कार्यक्रमों में शामिल होंगे लेकिन इनपर भी पाबंदी लगाई जा रही हैं।