वैश्य समाज ने किया डा.भीमराव अंबेडकर को नमन
संविधान का पालन करते हुए देश के विकास में योगदान दें-अशोक अग्रवाल
हरिद्वार
संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर वैश्य समाज ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। पुराना रानीपुर मोड़ अग्रसेन मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की बैठक के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अरविन्द अग्रवाल व पराग गुप्ता ने कहा कि 1947 में आजादी मिलने के बाद संविधान की रचना कर डा.अंबेडकर ने देश में संवैधानिक व्यवस्था कायम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके द्वारा रचित भारत का संविधान एक आदर्श संविधान के रूप में देश के सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि देश के संविधान का निर्माण करने वाले महान कानून विद डा.भीमराव अंबेडकर देश के नायक हैं। उनके विचार और आदर्श प्रत्येक व्यक्ति को संविधान का पालन करते हुए देश के विकास में योगदान करने की प्रेरणा देते हैं। अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज डा.अंबेडकर के विचारों पर चलकर देश के विकास में योगदान कर रहा है। इस अवसर पर विनीत अग्रवाल, जय भगवान गुप्ता, आशु गुप्ता, डा.अजय, रविन्द्र गुप्ता, महावीर मित्तल, मुदित तायल, विपुल गोयल, संजय आदि मौजूद रहे।