सरकार स्वास्थ्य में कर रही है बेहतर कार्य: नौटियाल

चमोली

गैरसैंण के निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुये कहा कि उनकी सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने तथा सभी को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो इस दशा में उत्तम कार्य कर रही है। इस मौके पर बड़ी संख्या में जरूरतमंद एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम से पूर्व विधायक व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं. दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी व मां भारती के चित्र पर मार्लापण किया। ब्लॉक स्तरीय इस स्वास्थ्य मेले में एसीएमओ डॉ. ऊषा रावत ने कहा कि कई बीमारियां ऐसी हैं जिनका समय रहने पर पता चलने से उनका उपचार कर व्यक्ति स्वास्थ्य जीवन जी सकता है। इस मौके पर बाल रोग, ईएनटी, डेटल, संचारी रोग, क्षण रोग, महिला रोग, नेत्र, रक्त चाप, रक्त, शूगर आदि की जांच तथा आयुर्वेद एवं होम्यापैथी सहित 15 विभागों के लगाये गये स्टालों के माध्यम से 700 से अधिक रोगियों ने अपना निशुल्क उपचार कराया व कई लोगों ने आयुष्मान कार्ड भी बनाएं। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. एएस रावत, प्रमुख शशि देवी, नपंअ पुष्कर रावत, मंगल नारायण, महावीर रावत, बलवीर रावत, पृथ्वी बिष्ट, रामचंद्र गौड़, दिनेश गौड़, अमरा देवी, दयाल सिंह, शेर सिंह, कस्तूरा देवी,एलपी सती, कुसुमलता व रामसिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *