डीएनए डे पर प्रतियोगिता में मानसी, प्राची जीतीं

श्रीनगर गढ़वाल

एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में डीएनए डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग में रंगोली, क्विज तथा लोगो मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के छात्रों ने बढ चढ़ कर प्रतिभाग किया। रंगोली, प्रतियोगिता में आईबीटी 10वें सेमेस्टर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लोगो मेकिंग में मानसी भट्ट ने प्रथम, मधु गुप्ता ने द्वितीय तथा स्टेंजिन डोलमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज मे प्रथम स्थान प्राची, द्वितीय आकाश वर्मा तथा तृतीय स्थान अंशु भारद्वाज ने प्राप्त किया।
जैव प्रौद्यागिकी विभाग में आयोजित कार्यक्रम में एचओडी पूजा सकलानी ने कहा कि इस प्रकार के डे पर ऐसे कार्यक्रम होने जरूरी है, ताकि छात्रों को उसके मनाने का उद्देश्य पता चल सके। उन्होंने डीएनए डे पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की सराहना की। उन्होंने डीएनए के महत्व बताते हुए साथ-साथ हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के उपलक्ष पर उनके योगदानों पर चर्चा की। कार्यक्रम में डा. जीके जोशी ने मैटाजीनोमिक्स विषय पर व्याखान दिया। कार्यक्रम में डा. सौरभ यादव, डा. सुधीर कुमार, श्रेया अग्रवाल, बबीता राणा, राहुल ठाकुर, सरन्या जोशी, कंचन रौथाण,लोकेश कुमार तथा अंजली पाटिल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *