गुरु रविंद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती मनाई
रुड़की
कवि, लेखक, नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर की 161वी जयंती पर राष्ट्र सम्मान संघ व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो की ओर से तहसील परिसर स्थित कार्यालय में कार्यक्रम हुआ।
ब्यूरो के अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। नवीन जैन ने कहा कि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर ने भारत के साथ बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी लिखा है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पश्चिमी बीएल अग्रवाल व पूर्वी मंडल महामंत्री संजय त्यागी ने भी राष्ट्रकवि व राष्ट्रगान रचयिता रविंद्रनाथ टैगोर के संबंध में विचार व्यक्त किए। मौके पर सुनील कुमार गोयल, रविन्द्रपाल वर्मा, नसीम अहमद, गजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, अनुज आत्रेय, कृष्णदत धीमान, नीरज जैन, अमित कपूर, सचिन गोंड़वाल, पंकज जैन, नरेश कुमार, गिरीश शर्मा, ध्रुव जैन, सोनू गुज्जर, शहजाद अल्वी, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।