बाखली में 2 अक्टूबर को जिला स्तरीय एथलीट चयन प्रतियोगिता
अल्मोड़ा
बाखली खेल मैदान में 2 अक्टूबर को नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलीट मीट (एन आई डी जे ए एम) के ट्रायल प्रतियोगिता में अंडर 14 से 16 बालक- बालिकाओं की स्पर्धा होंगी। अब्बल 13 एथलीट नवंबर में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव गिरधर बिष्ट ,उपाध्यक्ष दीपक नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर 14 से 16 आयु वर्ग के चयनित 13 एथलीट 25 से 27 नवंबर को राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलीट प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधि करेंगे, प्रतियोगिता में जनपद के ही प्रतिभागी भाग ले पाएंगे बताया प्रतिभागियों को आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ दो पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है।