श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से होता है तन और मन पवित्र: आचार्य बालकृष्ण
हरिद्वार।
गंगा सप्तमी के अवसर पर भूपतवाला स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की प्रतिष्ठित संस्था हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के 11वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन रविवार को विशाल कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज, हरिहर पीठाधीश्वर महंत सुयज्ञ मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, श्रीमहंत देवानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति पतित पावनी मां गंगा के तट पर पूज्य तपस्वी, सरल, सेवाभावी संतो के सानिध्य में भागवत कथा का श्रवण करते है उनके जीवन का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण सदैव कल्याणकारी होता है। जीवन के कल्याण के लिए भागवत कथा का श्रवण, भगवान की स्तुति, प्रार्थना, सुमरन अवश्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि जीवन को उन्नत बनाने के लिए जीवन को पवित्र बनाना जरूरी है। जब मन पवित्र होता है तब तन भी निरोगी होता है। उन्होने कहा कि आज दुनिया में हर चौथा व्यक्ति मानसिक रोगी है। मानसिक बीमारी से तन में सारी बीमारियां आती है। आध्यात्म, धर्म के आचरण, सदाचार, सद ग्रंथों के अध्ययन व गुरुओं के आश्रय में सदज्ञान व संतों के सानिध्य और भागवत कथा के श्रवण करने से मानसिक विकार समाप्त होकर जीवन उन्नत बन जाता है। हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के परमाध्यक्ष कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन महाराज ने कहा कि मनुष्य को मां गंगा के तट पर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने के साथ अपने माता पिता गुरुजनों के साथ साथ गौ, गंगा, गीता की सेवा कर मानव कल्याण के कार्य करने चाहिए। इससे जीवन में सुख शांति समृद्धि प्राप्त होती हैं। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम के संयोजक महंत कमलदास महाराज ने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिहर पीठाधीश्वर महंत सुयज्ञ मुनि महाराज तथा संचालन महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने किया। कार्यक्रम में पधारे हरिहर पीठाधीश्वर महंत सुयज्ञ मुनि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, जूना अखाड़ा के वरिष्ठ संत श्रीमहंत देवानंद सरस्वती, कारोबारी महंत गोविंद दास, महंत अभिराम दास महाराज का महंत कमल दास महाराज ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद अनिल मिश्रा, भूपेंद्र कुमार, शिवदास दूबे, गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि, चौधरी जगबीर सिंह रावत सहित हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल के श्रद्धालु भक्तों ने प्रतिभाग किया।