महेश बाबू की सरकारु वारी पाटा का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन से साथ लगा कॉमेडी का तडक़ा

बीते दिनों रिलीज हुई साउथ इंडस्ट्री की शानदार फिल्मों ने फैंस का दिल जीत लिया, जिसके बाद से ही दर्शकों के बीच साउथ फिल्मों का बज बना हुआ है। वहीं, अब साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म सरकारु वारी पाटा भी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें महेश बाबू फुल ऑन एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं। महेश बाबू का ये अंदाज यकीनन फैंस को खूब पसंद आ रहा है।   सरकारु वारी पाटा का ट्रेलर 2 मिनट 36 सेकंड का है, जिसमें कूट-कूट के एक्शन सीन्स भरे हुए हैं। ट्रेलर की शुरुआत ही जबरदस्त एक्शन से होती है, जो फिल्म की एक छोटी सी झलक है। ट्रेलर की शुरुआत चाबी के एक गुच्छे से होती है, जो लड़ाई में महेश बाबू का हथियार है और इससे ही अभिनेता अपने दुश्मनों को धूल चटाते हैं। हालांकि, एक्शन के साथ-साथ रोमांस और कॉमेडी का तडक़ा भी लगाया गया है। महेश बाबू और कीर्थि सुरेश के खूबसूरत सीन्स हैं, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में महेश बाबू एक बैक मैंनेजर की भूमिका में हैं, जो बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले शख्स की तलाश में हैं। यह शख्स एक मशहूर उद्योगपति है, जो बैंक के साथ 100 करोड़ की धोखाधड़ी करने के बाद देश से फरार हो गया। अब महेश बाबू इसे फिर से देश में लाने के मिशन के साथ विदेश जाते हैं। अब वह कैसे इस बिजनेसमैन को पकड़ते हैं, यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म सरकारु वारी पाटा 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है और इसमें महेश बाबू के साथ कीर्थि सुरेश नजर आएंगी। फिल्म में दोनों के खूबसूरत रोमांटिक सीन्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *