दिल्ली में आग से मृत लोगों को 10-10 लाख मुआवजा देंगे केजरीवाल
नई दिल्ली
दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इलेक्ट्रानिक सामान के गोदाम में बीते कल लगी भीषण आग जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से 10-10 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हादसा स्थल पहुंचे और वहां मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।
घटना स्थल का जायजा लेने के लिए दिल्ली सीएम के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और दिल्ली प्रशासन, दिल्ली अग्निशमन सेवाएं विभाग, दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बताते चलें कि इस दर्दनाक हादसे में 27 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अभी 25 से 27 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। हादसे में जहां 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उधर, पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी कल ही कर दिया गया था।
मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना पर बेहद दुःख जताया और कहा कि घटना में बॉडी काफी क्षत विक्षत हो गई हैं। पहचान नहीं हो रही है। एफएसएल के जरिए डीएनए की जांच करेंगे, ताकि पता चले कि किसकी बॉडी किस परिवार की है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।
दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के ऑर्डर दिये है। घटना में जिनकी डेथ हुई है, उनके परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में जो भी दोषी हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा।