पुलिस लाइन चंबा में भर्ती प्रक्रिया जारी
नई टिहरी
चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के साथ पुलिस लाइन चंबा में पुलिस भर्ती प्रक्रिया जारी है। भर्ती को लेकर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर नियमित नजर बनाकर भर्ती प्रक्रिया में लगे कर्मचारी-अधिकारियों को ब्रीफ कर रहे हैं। बीती 15 मई से पुलिस लाइन चंबा में पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू कर दी गई है। जिसके लिए पुलिस विभाग ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। चंबा पुलिस लाइन में भर्ती परीक्षा में प्रतिदिन 400 महिला-पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में लगभग 9 हजार अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। 7 जून तक यह परीक्षा चलेगी। प्रतिदिन परीक्षा में लगभग चार सौ अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि शारीरिक परीक्षा को लेकर पूरे मानकों के साथ परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित की जा रही है, ताकि प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का मनोबल लगातार बना रहे। परीक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।