मेयर ने किया नलकूप के कार्यों का निरीक्षण
रुड़की
मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव में लगने वाले नए नलकूप कार्यों का निरीक्षण किया। कार्य में गति लाने के साथ ही नलकूप का काम को शीघ्र पूरा करने को कहा। मेयर ने कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों को इस स्थान पर नलकूप की आवश्यकता महसूस हो रही थी और क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी की किल्लत के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि इस नलकूप का कार्य बहुत शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा, जिससे पुरानी तहसील, पूर्वी व पश्चिमी अंबर तालाब, राजपूताना एवं माहीग्रान मोहल्ला वासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार प्रत्येक घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रही है। इस दौरान जल संस्थान के सहायक अभियंता अरुण कुमार, अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी आदि मौजूद रहे।