भगवानपुर में 39 में से 9 शिकायतों को समाधान किया

रुड़की

भगवानपुर के खंड विकास कार्यालय सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने समस्याओं को सुना। कुल 39 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें 9 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ ही लंबित शिकायतों का निस्तारण 10 दिन में करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. विनय शंकर ने लंबित मामलों में भगवानपुर उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी को निर्देश दिए कि जो भी शिकायत उनके कार्यालय तक पहुंचती है, उसके लिए वह तहसीलदार को निर्देशित करें। सीधे-सीधे किसी भी अन्य अधिकारी को निर्देशित न करें और कुछ दिन बाद भेजे गए शिकायती पत्रों की समीक्षा तहसीलदार के साथ बैठकर करें। लंबित पड़ी शिकायतों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें जमीन संबंधी आई। जिसमें राजस्व विभाग के कर्मचारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। ऊर्जा निगम, आपूर्ति विभाग, जल निकासी, पेयजल की भी शिकायतें आई। जिनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। भगवानपुर अधिवक्ता एसोसिएशन ने अपनी शिकायत दी। जिसमें तहसील में दाखिल खारिज का कार्य भार अधिक होने के कारण समय से काम नहीं होने पर एक अन्य रजिस्ट्रार कानूनगो की तैनाती के जाने की मांग की। डीएम ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि भगवानपुर क्षेत्र में जो भी अतिक्रमण हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई करके सड़कों तथा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इस दौरान विधायक ममता राकेश, एडीएम प्यारेलाल शाह, सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एसपी देहात परमेंद्र डोभाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *