प्रधानमंत्री ने किया कुंजा की क्रांति को याद
रुड़की।
भाजपा की विजय संकल्प वर्चुअल जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना। प्रधानमंत्री ने क्षेत्र के गांव कुंजा बहादुरपुर में राजा विजय सिंह और उनके साथियों की ओर से 1822 में स्वतंत्रता संग्राम को याद किया। इसके जरिए प्रधानमंत्री ने खुद को क्षेत्र के मतदाताओं से जोड़ने की कोशिश की। इससे पहले झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह ने जनसभा को संबोधित कर लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ही देश और प्रदेश का विकास व भला कर सकती है। इस अवसर पर चौधरी कुलवीर सिंह, शुभम गोयल, इंद्रेश मोती, महावीर सैनी, डॉ. सत्येंद्र, यशपाल, अशोक कुमार, योगेंद्र, संजय, अंकित, नरेंद्र, बबलू, राहुल और मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।