मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट बांटी
विकासनगर। बाल विकास परियोजना की ओर से ब्लॉक मुख्यालय सभागार में लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट और किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे विधायक मुन्ना चौहान नवजात बेटियों की माताओं को किट प्रदान कर बेटियों के बेहतर पालन पोषण और शिक्षित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने से तीन पीढ़ी शिक्षित होती है। उच्च शिक्षित बेटियां ही भविष्य में संस्कारवान परिवार की नींव रखती हैं। उन्होंने बताया कि लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह पहल की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि बेटियां सृष्टि की निर्माता होती हैं। उनका आदर करना उन्हें अधिकार दिलाना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, सीडीपीओ तरूणा चमोला, बीडीओ आतिया परवेज, नीलम जायसवाल, सुमित्रा बिजल्वाण, विजू गुलाटी, सोनी, मीरा आदि मौजूद रहे।