मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर कस्टमर ने कोल्ड ड्रिंक किया आर्डर, निकली छिपकली
नई दिल्ली ,
फ्राइस और बर्गर का ख्याल आते ही दिमाग में सबसे पहले मैकडॉनल्ड्स का नाम सामने आता है। कई सालों से देश में मैकडॉनल्ड्स लोगों का पसंदीदा आउटलेट है। लोग मैकडॉनल्ड्स के फ्राइस, कोल्ड ड्रिंक और बर्गर को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन इसी बीच हम आपको एक ऐसी खबर के बारें में बताने जा रहे है, जिसे सुनते ही आप सभी भी मैकडॉनल्ड्स नहीं जाएंगे।
पूरा मामला गुजरात के अहमदाबाद शहर की हैं, यहां मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर कस्टमर ने कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर की और उस कोल्ड ड्रिंक में से छिपकली निकली। जिसे देखकर ग्राहक को होश उड़ गए। ग्राहक ने तुरंत घटना का वीडियों बनाकर ट्विटर पर शेयर कर दिया। अहमदाबाद नगर निगम ने कर्रवाई की।
कर्रवाई के बाद मैकडॉनल्ड्स के इस आउटलेट को सील भी किया गया। यह पहली बार नहीं है कि जब पसंदीदा चेन मैकडॉनल्ड्स में ग्राहकों को अजीबोगरीब चीज सर्व की गई हो। इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब मैक्डी की फूड आइटम में कस्टमर को बिच्छू, कीड़े और मेढक़ जैसे जीव मिले हों।
पुलिस ने मयूर विहार दिल्ली में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। यहां से देश-विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी। कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस व आईटी सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर संचालक समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6.74 लाख रुपये, स्कॉर्पियो कार, 7 लैपटॉप और 17 मोबाइल बरामद किए हैं। दो साल में गिरोह ने करीब 1000 लोगों से करीब 20 करोड़ रुपये ठग लिए थे।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले सेक्टर-75 निवासी इंजीनियर नरेंद्र शिंदे से सिंगापुर में नौकरी दिलवाने के नाम पर 22 लाख रुपये ठगे गए थे। मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि एक संगठित गिरोह इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है। इसके बाद थानाध्यक्ष शरदकांत की टीम ने मयूर विहार के एक मकान में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा कर दिया। इसका संचालन मूलरूप से कटघर मुरादाबाद निवासी जितेश कुमार साथियों के साथ कर रहा था। पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग जिलों व प्रदेश के रहने वाले हैं। हालांकि, वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में रह रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संभल निवासी पवन कुमार, बदायूं निवासी रामकृष्ण व रामकिशन, दिल्ली निवासी दीपेंद्र कुमार, प्रतापगढ़ निवासी प्रदीप कुमार, बिहार निवासी अरविंद कुमार यादव, पूर्वी दिल्ली निवासी तेजपाल सिंह, मुजफ्फरनगर निवासी रोहित कुमार और प्रयागराज निवासी सुभाष चंद्र के रूप में हुई है।
झांसी के रेलवे स्टेशन के नाम में एक बार फिर से बदलाव होगा। स्टेशन को नया नाम ‘रानी लक्ष्मीबाई झांसी’ दिया जाएगा। इसे लेकर रेल मंत्रालय स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। झांसी में रेलवे स्टेशन की स्थापना ब्रिटिश शासनकाल में 1889 में की गई थी।
तब से इस स्टेशन को झांसी के नाम से ही जाना जाता था, लेकिन 132 साल बाद 28 दिसंबर 2021 को इसका नाम बदलकर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई’ कर दिया गया था। इस बदलाव पर झांसी वासियों ने आपत्ति जताई थी। उन्हें स्टेशन के नाम में वीरांगना लक्ष्मीबाई तो स्वीकार था, परंतु झांसी जुड़ा न होने पर आपत्ति थी। अब स्टेशन को रानी लक्ष्मीबाई झांसी नाम दिया जा रहा है।