संदिग्ध मौत में गैर इरादतन हत्या का केस
रुड़की
तिलकपुरी गांव में संदिग्ध हालत में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उसके भाई ने पुलिस को तहरीर दी थी। लक्सर कोतवाली के भिक्कमपुर गांव के युवक अमित उर्फ नीटू की पिछले सप्ताह तिलकपुरी गांव में संदिग्ध मौत हो गई थी। घटना के समय जो युवक अमित के साथ मौजूद थे, उनका कहना था कि अमित को बिजली का करंट लग गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक नीटू के गले की हड्डी टूटी हुई पाई गई थी। रिपोर्ट आने के बाद मृतक नीटू के भाई प्रवीण पुत्र राम सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप लगाया कि जो युवक अमित के साथ थे, उन्होंने ही उसे मारा है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुल्तानपुर के अरुण पुत्र चरण सिंह, ओमा पुत्र नामालूम और सोनू निवासी हरियाणा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो साक्ष्य मिलेंगे, उन्हीं के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।