सेलाकुई पुलिस और सीआरपीएफ ने फ्लैग मार्च किया
विकासनगर
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहरी और ग्रामीण इलाकों में थाना पुलिस और सीआरपीएफ ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।
मंगलवार को सीओ प्रेमनगर दीपक और एसओ मनमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में हल्का एसआई, चीता, थाना पुलिस, सीआरपीएफ के जवानों ने राजावाला, भाऊवाला, राजा रोड, सेलाकुई बाजार, जमनपुर, बांयाखाला, अटकफार्म, खैरी, बहादरपुर, निगम रोड, हरिपुर आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। टीम ने आम जनता को वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आम जनता को आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया । किसी भी राजनैतिक पार्टी के बहकावे में या दबाव में न आने या किसी असामाजिक तत्व द्वारा दबाव बनाने या धमकाने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का अनुरोध किया गया।