इमरान ने कहा, पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगें, पीएम शरीफ की चेतावनी हदें पार कर दी इमरान ने
इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इंटरव्यू में दिए बयान से पाकिस्तान में हंगामा मचा है। इमरान ने कहा है कि पाकिस्तान खुदकुशी की ओर बढ़ रहा है। अगर शक्तिशाली संगठन, यानी सेना ने जल्द दखल देकर हालात नहीं सुधारे, तब पाकिस्तान के तीन टुकड़े (पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान) हो जाएंगे। इमरान ने कहा, ‘मैं लिखकर दे सकता हूं कि अगर जल्द कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया तब सबसे पहले खुद सेना ही बर्बाद होगी।
इमरान ने कहा, अगर सेना कमजोर हुई, तब वह अपने न्यूक्लियर जखीरे की रक्षा नहीं कर सकेगी। पाकिस्तान का खजाना खाली हो गया है। वे (भारत और अमेरिकी गठजोड़) इस ताक में बैठे हैं, कि पाकिस्तान के कब टुकड़े हो जाएं। इमरान के बयान के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पीपीपी प्रमुख आसिफ अली जरदारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
प्रधानमंत्री शरीफ ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि इमरान ने हदें पार दी हैं। इमरान खान के इसतरत के बयानों से साफ है कि उनमें देश को चलाने की कूव्वत नहीं थी। शरीफ ने कहा कि इमरान भले ही सियासत करें, लेकिन देश के खिलाफ चुप रहें। जरदारी ने कहा कि देश की बर्बादी चाहने वाले इमरान ये जान लें कि कयामत तक पाकिस्तान कायम रहेगा। पाकिस्तान की राजनीति में एक ऑडियो लीक को लेकर बवाल मचा हुआ है। इमरान की सरकार जब अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही थी, तब मशहूर बिजनेसमैन मलिक रियाज ने इमरान की ओर से पीपीपी प्रमुख आसिफ अली जरदारी से टेलीफोन पर बात की थी। इसमें रियाज ने इमरान की ओर जरदारी को कथित रूप से ‘सौदेबाजी’ का ऑफर भी दिया था।