स्वास्थ्य शिविर में बांटे सहायता उपकरण
विकासनगर
राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान देहरादून की और महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज बैसोगिलानी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में सात सौ लोगों ने पंजीकरण कराया। शिविर में सात लोगों को व्हील चेयर वितरित की गई। इसके साथ ही दो सौ मरीजों को आंखों के चश्मे, 73 लोगों को कान की मशीन, 15 दिव्यांग जनों को बैशाखी, तीन सौ बुजुर्गों को छड़ी वितरित की गई। इसके साथ ही मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गई। आयोजक पूर्व आईपीएस जगतराम जोशी ने बताया कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान कांति चौहान, निकिता चौहान, नवीन भट्ट, अरविंद बिष्ट, बबली, अमृता, निशा, भवना सिंह, कांतिराम जोशी, मिल्की राम जोशी, हंसराम आदि मौजूद रहे।