अवैध रूप से क्रशर गिट्टी ले जा रहे ट्रक सीज

चमोली

विष्णूप्रयाग के निकट अवैध रूप से क्रशर की गिट्टी ले जा रहे एक कंपनी के ट्रक को वन विभाग की टीम ने सीज कर दिया है। अब इसमें संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जोशीमठ के मारवाडी पुल से विष्णूप्रयाग तक 3 किलोमीटर तक सडक निर्माण एवं चौडीकरण का कार्य एक निजी कंपनी को शासन स्तर से मिला हुआ है। लेकिन प्रारंभ से ही पर्यावरणीय मानक व क्रशर द्वारा तोड कर तैयार हुई गिट्टी एवं डस्ट को लगातार बाहर बेचकर राजस्व चोरी करने का आरोप कंपनी पर लगते रहे हैं। अब शनिवार को इसी कंपनी द्वारा विष्णूप्रयाग उमा मंदिर के निकट भंडारण किए हुए गिट्टी को गुपचुप बेचा जा रहा था। जिसकी भनक लगते ही वन विभाग ने गोविन्दघाट पिनोला जा रहे ट्रक को रोक लिया। ट्रक चालक के पास गिट्टी को ले जाने संबंधित कोई कागजात नहीं थे। वन विभाग ने ट्रक को सीज कर दिया। स्थानीय निवासी वैभव सकलानी का आरोप है कि कन्स्ट्रक्सन कंपनी के द्वारा सडक चौडीकरण के नाम पर मानकों से अधिक हाथी पहाड को काटकर प्राप्त पत्थरों को क्रशर से गिट्टी व डस्ट में बदला गया है जिसे लंबे समय से बेचा जा रहा है। कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम से भी कई बार की। लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *