अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
मीरजापुर
शुक्रवार की रात्रि में मडि़हान थाना क्षेत्र के बेला जंगल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक चालीस वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में साढ़े नौ बजे के लगभग मडि़हान थाना क्षेत्र के मीरजापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर स्थित बेला जंगल के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक चालीस वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगिरों की सूचना पर पहुंची मडि़हान पुलिस द्वारा उसे बेहोशी की हालत में एंबुलेंस की सहायता से मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए भेजा गया। जहां पर पहुंचते ही चिकित्सकीय परीक्षण के बाद चालीस वर्षीय अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया गया.इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय द्वारा बताया गया कि दुर्घटना में मृत ब्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.मृतक के शव को पहचान के लिए मोर्चरी में बहत्तर घंटे के लिए रखा गया है। पहचान होने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.