लखनऊ में आयोजित होने जा रहे ‘‘ नव संकल्प शिविर’’ की तैयारियां अंतिम चरण में
लखनऊ
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में आयोजित होने जा रहे ‘‘ नव संकल्प शिविर’’ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सम्मिलित होने वाले प्रदेश कांग्रेस नेताओं में कांग्रेस पार्टी के नये संकल्पों के प्रति उनके सुझावों एवं सहभागिता को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा भी सम्बोधित करेंगी तथा कार्यक्रम में दोनों दिन उपस्थित रहकर नेताओं के सुझावों पर मंथन करेंगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर में आयोजित ‘‘ नव संकल्प शिविर’’ द्वारा लिये गये संकल्पों एवं उसके अनुरूप तय कार्यक्रमों पर मंथन में श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी दोनों दिन उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करने के साथ ही सम्मिलित पदाधिकारियों के साथ रणनीतियों पर विचार- विमर्श करेंगी।
डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि उक्त कार्यशाला में आमंत्रित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारीगण, समस्त जिला/शहर अध्यक्षगण, पूर्व सांसद, विधायक/ पूर्व विधायक गण, 2022 विधानसभा चुनाव एवं 2019 लोकसभा चुनाव के सभी प्रत्याशी गण, फ्रंटल संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष/चेयरमैन तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के समस्त प्रवक्ता गण उपस्थित रहेंगे।