इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख
पिथौरागढ़
गंगोलीहाट विकासखंड मुख्यालय के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत पिलखी में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। बुधवार को दिन में दुकान के स्वामी प्रकाश चन्द्र व उनका भतीजा ओम प्रकाश दिन के समय घर गए थे। अचानक उनकी दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने उन्हें सूचना दी। वे दुकान में पहुंचे तो देखा कि अंदर दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है। टीवी, फ्रिज ,मोबाइल, प्रिंटर के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो जाने से वे परेशान हैं। घटना की सूचना क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक को दी गई। उन्होंने मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रशासन को भेजी है । ओम व उनके भतीजे प्रकाश ने बेरोजगारी के कारण कर्ज लेकर साझे में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोली थी। आग लगने से लगभग 5 लाख का सामान जलने की संभावना व्यक्त की गई है । उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।