हरिद्वार पांड टैक्सी व दो रोपवे पर काम जल्द
देहरादून
उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन हरिद्वार में पॉड टैक्सी के साथ ही हर की पैड़ी सो चंडीदेवी और ऋषिकेश से नीलकंठ रोपवे प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करेगा। मेट्रो के एमडी जितेंद्र त्यागी ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ आगामी परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। त्यागी ने बताया कि हरिद्वार शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए हरिद्वार दर्शन के नाम से पॉड टैक्सी चलाए जाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। उक्त प्रोजेक्ट ज्वालापुर से भारत माता मंदिर तक कुल करीब 22 किमी ट्रैक पर चलेगा। इसी तरह हरिद्वार में ही हर की पैड़ी से चंड़ी देवी तक रोपवे के लिए भी टेंडर हो चुके हैं। इसके लिए यूपी सिंचाई विभाग और वन विभाग से भूमि मिल गई है। इसी तरह ऋषिकेश से त्रिवेणीघाट होते हुए, पौड़ी जिले में नीलकंठ मंदिर तक करीब साढ़े छह किमी लंबे रोपवे के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उक्त प्रोजेक्ट तीन साल में पूरे हो जाएंगे। इसके अलावा देहरादून में दो रूट पर मेट्रो के लिए केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।