स्कूटर चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
ऋषिकेश
स्कूटर चोरी के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक भट्टोवाला, गुमानीवाला निवासी कुलबीर सिंह रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह 13 मई को वह किसी काम से आयकर विभाग के दफ्तर गए थे। उन्होंने अपना स्कूटर दफ्तर के बाहर खड़ा किया। उसके बाद काम पूरा करने के बाद वह वापस आये तो स्कूटर मौके से गायब था। आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उनका स्कूटर नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर वीरभद्र तिराहे के पास से चोरी के स्कूटर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली के एसएसआई डीपी काला ने बताया कि आरोपी की पहचान दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी नई जाटव बस्ती, ऋषिकेश के रूप में हुई है। हत्थे चढ़ा आरोपी पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है।