आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी डिजिटल लेन देन की जानकारी

विकासनगर

ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यशाला में डिजिटल लेनदेन समेत केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई गई। इस दौरान 277 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने भाग लिया।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन के प्रशिक्षक बिशन सिंह रावत ने डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति के सामने या फोन पर बैंक संबंधी कोई जानकारी नहीं दी जानी चाहिए। एटीएम का उपयोग करते हुए भी सावधानी बरती जानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि नगद भुगतान के बजाय डिजिटल भुगतान को अधिक तरजीह दी जानी चाहिए, जिससे भुगतान में आसानी हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं को डिजिटल भुगतान की विस्तृत जानकारी मुहैया कराई। इसके साथ ही जीवन बीमा की जरूरत पर भी जोर दिया। कार्यशाला में बैंकिग सेवाओं, निवेश, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी मुहैया कराई गई। मुद्रा लोन, सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं दी गई। साथ ही बताया कि शिविर में प्राप्त जानकारी सभी ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचे, इसके लिए अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यशाला आयोजित की जानी चाहिए। इस दौरान सीडीपीओ अंजू बडोला, मीनाक्षी, रूपा देवी, श्यामला, पूनम, मित्रो देवी, प्रमिला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *