विधानसभा अध्यक्ष और वन मंत्री ने काफिला रोक कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी
हरिद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अपना काफिला रुकवाकर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। गुरुवार को दोनों का काफिला हरिद्वार से लालढांग कोटद्वार जा रहा था। लालढांग गांधी चौक पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं की गुजारिश पर लालढांग वन विश्राम गृह में कार्यकर्ताओ की समस्याएं सुनी। किसान मोर्चा के महामंत्री पंकज चमोली ने लालढांग कोटद्वार कंडी रोड मार्ग पर वसूल किए जाने वाले प्रवेश शुल्क को 100 रुपये से कम किए जाने और क्षतिग्रस्त चिल्लरखाल मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। ग्राम प्रधान लालढांग दिनेश कंडवाल ने चीला सफारी को लालढांग स्थित राजाजी नेशनल पार्क गेट से शुरू करने की मांग रखी। ताकि लालढांग क्षेत्र को भी पर्यटन से जोड़ा जा सके। विधानसभा अध्यक्ष और वन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को आश्वास्त करते हुए कहा कि लालढांग क्षेत्र की समस्याओ को गंभीरता से लिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में बृजमोहन पोखरियाल, राजेश्वरी देवी, कमलेश द्विवेदी, संजय अग्रवाल, श्रेष्ठ कुमार चौहान, कैलाश रावत, सुरेंद्र रावत, सूदन डबराल आदि शामिल रहे।