रेलवे पुलों के पास भारी मात्रा में गंदगी का अम्बार
श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर और नैथाणा के बीच बन रहे रेलवे पुल के पास श्रीनगर और श्रीकोट का बड़ी मात्रा में कूडा-करकट डंप किया जा रहा है। जिससे शहर भर का कूडा-करकट अलकनंदा नदी और रेलवे पुल के पास डंप करने से स्थानीय लोगों को गंदगी से दो-चार होना पड़ रहा है। यहीं नहीं हर दिन कूडा-करकट में आग लगाने से उड़ रहे धुंए से जहां पर्यावरणीय नुकसान पहुंच रहा है वहीं जहरीले धुंए के कारण क्षेत्रवासी बीमार पड़ रहे है।
स्थानीय लोगों ने तिवाड़ी मौहल्ले के समीप अलकनंदा तट पर डंप किये जा रहे कूडे-करकट को तुरंत हटाने की मांग की है। लोगों ने कहा है कि यहां कूडा डंप करना बंद किया जाए। स्थानीय निवासी सम्पायन, आनंद सिंह भंडारी, नरेन्द्र सिंह, महेन्द्र, राधा देवी, सहजाद, गीता देवी, पूजा देवी, मंगल सिंह आदि ने जल्द रेलवे या नगर निगम से उक्त कूड़े के ढ़ेर को हटाने की मांग की है। साथ ही नगर निगम के टींचिंग ग्राउंड में कूड़ा डाले जाने की मांग की है। इन लोगों का कहना है कि रोजाना कूडे के ढ़ेर पर आग लगाई जा रही है जिससे उठ रहा गंदा धुआं लोगों को बीमार कर रहा है। शिकायत करने के बाद भी स्थानीय सभासद से लेकर जनप्रतिनिधि मौन है। स्थानीय लोगों ने श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत से लेकर तमाम मंत्रियों को ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।