धूमधाम से मनाया गया योग दिवस 

नई टिहरी

जिले में अंतराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रशासन की ओर से योग आयोजन हेतु जिले में पांच सेंटर बनाये गये थे, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के साथ, सरकारी और निजी संस्थाओं से जुड़ें लोगों ने सुबह सवेरे योगा सेंटरों में पहुंचकर दिन की शुरुआत योग और प्राणायाम से की। मंगलवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टिहरी बांध झील तट के कोटी कॉलोनी में सुबह साढ़े छह बजे योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय तथा डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। योग प्रशिक्षकों ने आयोजन स्थलों पर पहुंचे लोगों से योग करवाने के साथ शरीर को फिट रखने के टिप्स भी बताये। विधायक ने योग दिवस की बधाई देते हुये कहा कि टिहरी बांध क्षेत्र पर्यटन के साथ भविष्य में योग एंव आयुर्वेद तथा गतिविधियों के लिये विकसित करने का पूरा प्रयास किया जाऐगा। कहा अगले वर्ष योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम टिहरी झील तट पर करने का प्रयास करने का प्रयास करेंगे। विधायक ने योग दिवस पर सहयोग करने वाले स्कूली छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण देकर सम्मानित किया। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीबीपी के महिला और पुरुष जवानों ने टिहरी बांध की झील में कैनोइंग और क्याक पर बैठकर योग के विभिन्न आसन किये,जो वहां मौजूद लोगों का आर्कषण का केंद्र भी रहा। प्रशासन की ओर से योग दिवस पर गंगा रिजोर्ट मुनिकीरेती, नगर पालिका हॉल नरेन्द्रनगर, राजकीय इंटर कॉलेज गजा, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंबा तथा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चमियाला को योग सेंटर बनाया गया था,जहां पर लोगों ने पहुंचकर योग किया। मौके पर आईटीबीपी के डीआईजी एपीएस निबाड़िया, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, एसडीएम अपूर्वा सिंह, डॉ. सुभाष चंद, विजय कठैत, अबरार अहमद, शीशराम थपलियाल, दिनेश जोशी, राकेश डोभाल,हरीश जोशी, अनिता कंडियाल, रेखा रतूड़ी, पंकज तिवारी, अतुल भंडारी, मीना सेमवाल, मधु भट्ट, गीतांजलि सजवाण, उदय रावत, उर्मिला राणा दिनेश भट्ट, कमलेश ध्यानी, पवन शाह, गुरुप्रसाद चमोली, बोट यूनियन सदस्य, स्कूली छात्र सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *