भारतीय किसान यूनियन अखंड ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत को समर्थन

हरिद्वार

भारतीय किसान यूनियन अखंड ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत को समर्थन का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कसाना ने सभी पदाधिकारियों के विचार विमर्श के उपरांत किसान हितों में फैसला करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत का समर्थन करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि यूनियन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र में अनुपमा रावत का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कानून बनाने में भाजपा सरकार जान बूझकर देरी कर रही है। एमएसपी किसानों का हक है। आज नहीं तो कल सरकार को एमएसपी पर कानून लाना ही होगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सलाहकार नरेंद्र राठी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हितों का संरक्षण किया है। कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की जाएंगी। यदि अनुपमा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होती हैं तो क्षेत्र में खेती व किसानों के हितों के संरक्षण के लिए कार्य करेंगी। प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल चौधरी ने कहा कि किसानों सहित समाज का प्रत्येक वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों को भली प्रकार समझ चुका है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के संघर्ष को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों में कदम उठाने में नाकाम रही है। कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों की समस्याएं दूर की जाएंगी। इस अवसर पर सूरज चौधरी, राहुल चौधरी, अमित रस्तोगी, मंदीप कुमार, संजय तिवारी, विजय पाल, कामेश्वर यादव, राहुल कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *