शीशमबाड़ा प्लांट को हटाने की मांग को पछुवादून संयुक्तसमिति ने दिया धरना
विकासनगर
शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ पछुवादून संयुक्तसमिति ने प्लांट के गेट पर धरना प्रदर्शन कर प्लांट को हटाने की मांग की है। समिति का कहना है कि मुख्यमंत्री ने प्लांट को तत्काल हटाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक प्लांट को हटाया नहीं गया है। जबकि प्लांट से निकल रही दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कहा कि उमस भरी गर्मी के मौसम में प्लांट से निकल रही जहरीली दुर्गंध के कारण बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। धरना प्रदर्शन करने वालों में अनिल गौड़, राजगंगसारी, प्रेमलाल कोठारी, अरुण कुमार, सपना शर्मा, राय सिंह,शूरवीर सिंह चौहान, गणेश सकलानी, उमा पंवार,मन्नी देवी,पूनम देवरानी,रेवती जुयाल,विनोद अग्रवाल,अनिल देवरानी,विरेन्द्र बलूनी आदि मौजूद रहे।