अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रेमनगर घाट पर गंगा में पुष्प अर्पित कर व मोमबत्तीयां जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। जिला महामंत्री विवेक वर्मा ने कहा कि आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिक देश का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा में तत्पर रहने वाले वीर जवानों के भरोसे ही देशवासी अपने घरों में आराम से सो पाते हैं। प्रत्येक देशवासी को सेना के वीर जवानों के साहस का सम्मान करना चाहिए। जिला मंत्री अंकित राठौर ने कहा कि पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। देवभूमि मूकबधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि देश अपने वीर सैनिकों का सदैव ऋणी रहेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में हर्षित शर्मा,  विशाल अग्रवाल, दीपक पन्त, विवेक केशवानी, राजेश जगतियानी, देव शर्मा, अतुल राठौर, ऋषभ, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *