आवारा पशुओं में टैग मिलने पर होगी पशुपालकों पर कार्रवाई
बागेश्वर
नगर पंचायत द्वाराहाट की रविवार को पंचायत सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं पर टैग होने की स्थिति में पशुपालक का चिन्हीकरण कर 2 हजार का अर्थदंड वसूला जाएगा। वहीं आवारा गौवंश दुधारू पशुओं का भी पशु चिकित्सा विभाग संघन अभियान चलाकर चिन्हित करते हुए पशुपालक पर कार्रवाई करेगा। एसडीएम ने कहा कि जिन पशुपालकों ने अपने दुधारू पशुओं का पशुपालन विभाग से टैंगिग नहीं की हैं व जल्द करा लें। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी व्हाट्सएप समूह बनाकर टैगिंग के लिए ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। यहां तहसीलदार नीना चन्द्रा, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, भगवंत कुमार पांडेय, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष दीपक चौधरी आदि मौजूद रहे।