पॉलीथिन के नाम पर बंद हो छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न
हल्द्वानी।
पॉलीथिन को लेकर नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। लेकिन व्यापारी इस कार्रवाई के विरोध में आ गए हैं। मामले को लेकर देवभूमि व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी बुधवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मिले। व्यापारियों ने कहा कि बाजार में दूध, मसाले आदि कई उत्पाद प्लास्टिक पैकेट में आ रहे हैं। लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बल्कि प्लास्टिक बैग में सामान देने वाले छोटे व्यापारी पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है। कोरोना के बाद जैसे-तैसे लोगों का काम पटरी पर लौटा है। उस पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए समय देने की मांग की है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष गोविंद बगडवाल, राजीव जायसवाल, दलजीत सिंह, मयंक शाह, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।