2621 नर्सों के पदों पर नियुक्ति की मांग को धरना जारी
हल्द्वानी।
नर्सिंग ऑफिसर के 2621 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान सभी नर्सों ने स्वास्थ्य मंत्री आवाज सुनो, मुख्यमंत्री आवाज सुनो… के नारे लगाए। बुधवार को बुद्धपार्क में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अस्पतालों में नर्सों की भारी कमी है। बावजूद इसके सरकार भर्ती करने की जगह 2 साल से कोरे आश्वासन देती आ रही है। नर्सों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान रघुवीर सिंह, राजेश कुमार, कार्तिक उपाध्याय, ममता मासीवाल, रोहिणी, मोनिका, मरियम खातून, कविता, गौरव, दीपक मनकोटी, केशव आदि मौजूद रहे।
वेतन को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन
फाउंडेशन के सदस्यों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी से एसटीएच में मुलाकात की। उनको ज्ञापन देकर स्टाफ नर्स का बकाया वेतन देने की मांग की। प्राचार्य डॉ. जोशी ने मामले में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।