ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

चम्पावत

राबाइका में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण और शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टनकपुर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं पर प्रतिभाग किया। वाद-विवाद जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दिव्यांशी लोहनी तथा कोमल बोहरा रहे। वहीं सीनियर वर्ग में तनिष्का लोहनी और प्रियांशी विश्वकर्मा का चयन हुआ। चित्रकला सीनियर वर्ग में सृष्टि प्रजापति और मनीषा तथा जूनियर वर्ग में अभिनव प्रजापति, दीपिका कुमारी अव्वल रहे। निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में मनीष भट्ट और अंकिता चौड़ाकोटी रहे। जबकि जूनियर वर्ग में ज्योति जोशी, तरुन कुमार का जिला स्तरीय आयोजन के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि भविष्य में आनंदमय जीवन जीने के लिए ऊर्जा का संरक्षण अति आवश्यक है। यहां प्रभारी प्रधानाचार्य बिनीता जोशी, नीलम पांडेय, संदीप कुमार ,विजय कुमार श्रीवास्तव, बिंदु चंद, हौसला सिंह, सुनैना चंचल, पवन कुमार, राजेंद्र सिंह बिष्ट, देवेंद्र प्रकाश भट्ट आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *