हल्द्वानी।
नौकुचियाताल शिलौटी पंत में बुधवार को नेपाली मजदूरों की झोपड़ी में एक किंग कोबरा घुस गया। वन विभाग के एक्सपर्ट निमेश दानू ने किंग कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई किंग कोबरा मिले हैं।