विधायक आरिफ मसूद लोगों को नि:शुल्क तिरंगा वितरित करेंगे
भोपाल
विधायक आरिफ मसूद नि:शुल्क तिरंगे और सवतंत्रता सेनानियों के फोटो भी नि:शुल्क वितरित करेंगे। मसूद ने कहा कि भाजपा दिखावा करती है। भाजपा कार्यालय में लोगों को धरों पर झंडे लगाए जाने के लिए बेचे जा रहे हैं। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि हम तिरंगा और माफी जीवी सावरकर के फोटो को छोड़ लोगों को उनकी पसंद के स्वतंत्रता सेनानियों के फोटो नि:शुल्क देेंगे। राजधानी में चौक-चौराहों पर स्टाल लगाकर झंडे वितरित किए जाएंगे।