मौसम विभाग ने देश के 10 राज्यों के लिए जारी किया मूसलाधार वर्षा का अलर्ट
नई दिल्ली
देश के लगभग सभी राज्यों में वर्षा का सिलसिला जारी है. इस दौरान कहीं अधिक तो कहीं कम बारिश हो रही है. कुछ राज्यों में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. इसी कड़ी में भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने देश के दस राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने ट्वीट कर बताया है कि गुजरात, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में 06 अगस्त, 2022 से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 08 अगस्त तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाडा, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ में 06 अगस्त से लेकर 08 अगस्त तक बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल में 06 अगस्त को, 06 अगस्त से 07 अगस्त तक झारखंड में, ओडिशा में 06 से 08 अगस्त तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 08 अगस्त तक बादल गरज-बरस सकते हैं. जबकि अंडमान और निकोबार में 06 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल और उत्तराखंड में 07 अगस्त तक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 06 अगस्त तक और पूर्वी राजस्थान में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.