शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे छात्र
रुड़की
अली यावर नेशनल इंस्टीटयूट फॉर स्पीच एंड हैंडीकैप्ड (दिव्यांग जन) के छात्रों ने आईआईटी स्थित अनुश्रुति एकेडमी का भ्रमण किया। रीजनल सेंटर नोएडा से आए शिक्षक अमरकेश महेंद्रू और मनोवैज्ञानिक रश्मि 45 छात्रों के साथ पहुंची। अनुश्रुमि एकेडमी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। सभी छात्र विशेष शिक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और श्रवण दिव्यांग छात्रों की शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए एकेडमी के भ्रमण पर पहुंचे। शिक्षिकाओं ने सभी ट्रेनी को शिक्षण सहायक सामग्री के माध्यम से डेमो दिखाया कि एकेडमी में शिक्षक किसी तरह बधिर बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष सामग्री तैयार करते हैं। भाषा और पढ़ाए जाने वाले विषयों को सरल, रोचक आकर्षक माध्यम से पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। एकेडमी के उपाध्यक्ष व संस्थापक प्रो. एससी हांडा से मिलकर प्रशिक्षु छात्रों ने श्रवण दिव्यांग बालकों व एकेडमी के बारे में चर्चा की।