घोटाला सामने आने पर शराब ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

इंदौर

बैंक गारंटी और डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) में हेराफेरी कर करोड़ों का गबन करने वाले शराब ठेकेदारों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने बुधवार रात मोहन कुमार पुत्र सुदेश्वर राय निवासी वेलवर्थ डोडा बालापुर मेन रोड बेंगलुरु व अनिल सिन्हा निवासी वेलवर्थ बेंगलुरु के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी प्रीतमसिंह ठाकुर ने बताया कि मामले में सहायक जिला आबकारी अधिकारी (वृत्त मालवा मिल) राजीव मुद्गल द्वारा लिखित जांच रिपोर्ट पेश की गई है। मुद्गल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शराब टेंडर डालकर दोनों आरोपियों ने एमआईजी खेत्र में शराब का ठेका आवंटित करवाया था। इसके लिए बयाना राशि और बैंक गारंटी रखी थी। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने मूल रूप से तो महज सात हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाया और ड्राफ्ट राशि में हेराफेरी कर 70 लाख रुपए दर्शा कर शासन को जमा कर दिया। इसी तरह 47 हजार की बैंक गारंटी को 4.70 करोड़ की बना कर जमा करवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *